Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर से जयपुर की हवाई सेवा 1 अप्रेल से बंद

बीकानेर से जयपुर की हवाई सेवा 1 अप्रेल से बंद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर से जयपुर के लिए सुप्रीम एयरलायंस की 9-सीटर विमान सेवा एक अप्रेल से बंद हो जाएगी, जबकि बीकानेर से जयपुर और दिल्ली के लिए अलायंस एयर की 72 सीटर विमान सेवा चालू रहेगी। यह सेवा गत 27 मार्च से ही शुरू हुई है। सुप्रीम एयरलायंस की 9-सीटर विमान सेवा के बंद होने के पीछे अहम् कारण कम यात्रीभार बताया जा रहा है। इसका दूसरा कारण बढ़ा हुआ किराया भी माना जा रहा है। इसमें बीकानेर से जयपुर का किराया लगभग साढ़े तीन हजार रुपए था, जबकि हाल में शुरू हुई अलायंस एयर के 72 सीटर विमान में बीकानेर से जयपुर का किराया एक हजार रुपए से लगभग 1700 रुपए तक है। यहां नाल स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी राधेश्याम मीणा ने सुप्रीम एयरलायंस की 9-सीटर विमान सेवा बंद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बीकानेर से जयपुर और दिल्ली के लिए हाल में शुरू हुई 72 सीटर विमान सेवा को अच्छा रेस्पॉंस मिल रहा है।

अलायंस एयर का टाइम शेड्यूल

अलायंस एयर का विमान बीकानेर से दोपहर 11.45 बजे उड़ान भरकर 12.45 बजे जयपुर पहुंचता है। जयपुर से दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर वापस 2.15 बजे बीकानेर पहुंचने का समय निर्धारित है। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरता है। दिल्ली से सुबह 9.45 बजे वापस उड़ान भरते हुए सुबह 11.15 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचता है। बीकानेर से जयपुर का किराया 1050 रुपए निर्धारित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular