










बीकानेर Abhayindia.com श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट, बीकानेर की प्रबंध कार्यकारिणी 2022 के चुनाव सोमवार दिनांक 19.12.2022 को संपन्न हुए। ट्रस्ट महासचिव निमेष कुलरिया ने बताया कि श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट बीकानेर की कार्यकारिणी चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड. जितेंद्र श्रीमाली के अनुसार 18 दिसंबर को ट्रस्ट के सभी 7 पदों के लिए 14 नामांकन दाखिल किए गए । नामांकन से नाम वापसी की प्रक्रिया 19 दिसंबर को दोपहर 12 से 1 तक निर्धारित थी जिसमें 7 जनों ने अपने नाम वापस ले लिए जिसके बाद बचे हुए प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया व औपचारिक रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई।
निर्वाचित ट्रस्ट मंडल में पवन माकड अध्यक्ष, लालचंद खोखा उपाध्यक्ष, बाबूलाल माकड़ सचिव, मघाराम धामू सह सचिव, बाबूलाल मोटियार कोषाध्यक्ष, शंकर लाल नागल व्यवस्थापक व देवकिशन गेपाल सह व्यवस्थापक निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद निर्वाचित कार्यकरिणी सहित सभी समाज बंधुओं ने श्री विश्वकर्मा मंदिर लक्ष्मीनाथजी घाटी में पूजा अर्चना की। अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष राधा किशन मांडण ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र श्रीमाली व टीम सदस्य श्याम कुलरिया का सफल चुनाव प्रक्रिया के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





