बीकानेर Abhayindia.com मेहनत इतनी करें कि आपके आज के हस्ताक्षर कल के ओटोग्राफ बने और ध्यान रहें मेहनत का कोई विकल्प नही है। ये विचार डूंगर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सहायक प्राचार्य डॉ. सुषमा शर्मा ने व्यक्त किए। शर्मा यहां बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन ईकाईयों के संयुक्त विशेष शिविर में छात्रा स्वयं सेविकाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि N.S.S. भी हमारे भीतर कठिन मेहनत व समाज के प्रति जागरूकता का संचार करता है। ये दिन आपके लिए आपकी छुपी प्रतिभाओं को निखारने का एक बड़ा अवसर है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में एन.एस.एस. का गीत “उठे समाज के लिए उठे-उठे“ का सस्वर गायन किया गया। एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने सात दिवसीय विशेष शिविर में सम्पन्न होने वाली गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला और बताया कि इसमें श्रमदान, परिचर्चा, वाद-विवाद, प्रष्नोतरी व्याख्यान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया ने कहा कि यह शिविर हमें स्वयं पर अनुशासन व नियंत्रण रखने की शिक्षा देता है। एन.एस.एस. अधिकारी मुकेश बोहरा ने आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरूणा आचार्य ने किया। खेल समन्वयक राम कुमार व्यास ने बताया कि खेल सप्ताह जुनून-2022 के अंतिम दिन आज किक्रेट का फाइनल मुकाबला पावर रेजर्स व यंग स्टार के बीच खेला गया। पावर रेजर्स के कप्तान अमिसा सारस्वत ने टॉस जीतकर पहले यंग स्टार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यंग स्टार ने निर्धारित 10 ओवर में 47 रन बनाए वहीं पावर रेजर्स 10 ओवर में 23 रन बनाकर सिमट गई और यह मुकाबला यंग स्टार ने जीत लिया। रस्सा- कस्सी का फाइनल मुकाबला सेवन स्टार व स्पार्कल ग्रुप के बीच खेला गया जो सेवन स्टार ने जीत लिया।