








जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। इसका असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिला है। जयपुर और बीकानेर संभाग में आज आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिलों में कहीं–कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ेगा और तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
बहरहाल, प्रदेश के कई इलाको में आज बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट हुई। सवाई माधोपुर, सिरोही, श्रीगंगानगर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसी तरह भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, टोंक, अलवर करौली में भी अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। माउंट आबू में भी सर्द अहसास बढने से सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। नक्की लेक में खूब चहल–पहल रही।





