








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार लुटेरों ने युवक अशोक से रुपयों से भरा बैग लूटने के लिए थाप–मुक्कों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। लेकिन, अशोक ने साहस दिखाते हुए लुटेरों से मुकाबला किया। आखिर में लुटेरों को बैरंग भागना पड़ गया।
घटना के दौरान मौके पर हालांकि कई लोग भी जुट गए, लेकिन किसी ने भी अशोक की मदद के लिए पहल नहीं की। अलबत्ता लोग तमाशबीन नजर आए। बहरहाल, पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले में नाकेबंदी करवा दी तथा लुटेरों की सरगर्मी से तलाश तेज कर दी है।





