








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने लाखों रुपए की ज्वैलरी से भरे पार्सल की डकैती के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच डकैतों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में मिलन ट्रैवल्स की बस में एक पार्सल आया था। पार्सल का मालिक पार्सल लेकर जब अपनी कार लौटने लगा तो बोलेरो में सवार पांच बदमाशों ने उसकी कार को रोक कर उसके शीशे तोड़ दिए और पार्सल लूट कर भाग निकले।
इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी मनोज शर्मा, सदर थानाप्रभारी विकास विश्नोई और जसरासर थानाप्रभारी देवीलाल सारण मय टीम ने बदमाशों को पीछा करके काबू में ले लिया। पुलिस जल्द ही डकैतों की नामों को उजागर करेगी।





