








जयपुर Abhayindia.com रीट भर्ती परीक्षा के परिणामों को लेकर अच्छी खबर आई है। संभावना जताई जा रही है कि इस परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी हो जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को सदन में कहा कि भर्ती परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित होगी।
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया है। हालांकि, परिणाम इसी माह जारी होने की संभावना है। भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यार्थी ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा 46 हजार 500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा का अधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है।





