








बीकानेर Abhayindia.com विद्युत विभाग की ओर से पूरे शहर में बिजली को घर घर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक पहुंचाने के लिए लोड के अनुरूप उसी क्षमता के ट्रांसफर लगा रखे हैं जिससे बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे।साथ ही सभी ट्रांसफॉर्मर के चारों और मजबूत जाली लगा रखी है लेकिन वहीं के लोग इसमें पोलीथीन व अन्य कचरा डाल देते हैं। ऐसे में अगर कोई शरारती तत्वों ने कभी कोई जलती हुई सिगरेट या बीड़ी डाल दी तो ट्रांसफॉर्मर आग की गिरफ्त में आ जायेगा जिससे विभाग को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। साथ ही आम पब्लिक को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे मामले घटित भी हो चुके हैं।
इस संंबंध में सामाजिक कार्यकर्ता चौरूलाल सुथार ने जिला प्रशासन और बीकेईएसएल के सीओओ को ज्ञापन देकर ऐसी जगहों पर ध्यान देने तथा नियमित सफाई कराने तथा चेतावनी स्वरूप बोर्ड लगवाने की मांग की है। सुथार ने कहा कि उक्त जगहों पर कचरा डाले तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की व्यवस्था होनी चाहिए। तभी लोगों में जागरूकता पैदा होगी तथा हर व्यक्ति इस प्रकार करने से हिचकेगा।





