








जयपुर Abhayindia.com नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार दिनभर के इंतजार के बाद देर रात देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 का परिणाम जारी कर दिया। परिणाम के अनुसार, जनरल कैटेगरी के क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स में बडी गिरावट आई है। एनटीए के इतिहास में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए वर्ष-2022 में क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स अब तक के न्यूनतम स्तर पर हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, वर्ष 2021 में जनरल कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स जहां 138 थे, जबकि वर्ष-2022 में यह घटकर मात्र 117 रह गए हैं। इसी प्रकार ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क्स 108 से गिरकर 93 रह गए।
देश में एम्स सहित 612 मेडिकल कॉलेजों की 92 हजार एमबीबीएस सीटों पर इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा बीडीएस और अन्य विधियों की सीटों में भी प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2020 में एलन के ही शोएब आफताब ने ऑल इंडिया टॉप किया था और पहली बार पूरे में से पूरे 720 अंक प्राप्त किए थे।





