








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी को पूर्व में गिरफ़्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोपीचंद ने 2 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त को दियातरा में उसके मकान से अज्ञात लोग सोने चांदी के गहने और नगदी चुरा ले गए। इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार व सीओ कोलायत अरविंद बिश्नोई के सुपरविजन में कोलायत थानाप्रभारी बलवंत कुमार ने टीम का गठन किया। टीम ने घडसाना निवासी सोनू बावरी, जुगल किशोर बावरी, भटिंडा निवासी मक्खन सिंह व लाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया। इससे पहले इस मामले में एक अन्य आरोपी आसुराम को गिरफ़्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।





