








बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन की पहल पर जिले की सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली समस्त छात्राओं को अंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश (डिक्सनरी) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इसके पहले चरण में जिले की दसवीं कक्षा की समस्त छात्राओं के साथ नोखा एवं पांचू ब्लाॅक की बारहवीं की छात्राओं को भी 6 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे राजकीय महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान इनका वितरण किया जाएगा। इन सभी छात्राओं को यह डिक्सनरी संत स्व. दुलाराम कुलरिया परिवार के कानाराम, शंकर लाल और धरम कुलरिया के सौजन्य से दी जाएगी।
कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि छात्राओं में अंग्रेजी और हिंदी शब्दकोश के प्रति समझ और गहरी हो, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित भामाशाह कुलरिया परिवार के सदस्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गांधी सद्भावना सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा वर्ष 2022 के लिए ‘गांधी सद्भावना सम्मान-2022’ के लिए पात्र व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रारम्भ किए गए। यह सम्मान महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुपालन एवं अनुशीलन करने वाले नागरिकों, संस्थआों, संगठनों के राजनैतिक आर्थिक, सामाजिक और कलात्मक योगदान के लिए दिया जाता है। इसके लिए आवेदक द्वारा गत पांच वर्षाें में किए गए कार्यों के आधार पर चयन कमेटी की अनुशंषा के आधार पर चयन होता है।
शर्मा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विभाग की वेबसाइट आर्टएंडकल्चर डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट राजस्थान से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन की अंतिम 5 सितम्बर है।





