








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में ट्री ट्रिमिंग व एच टी लाइन रख रखाव के लिए 01 सितम्बर 2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक बन्द रहेगी।
इस दौरान आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, वाटर वर्क्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर). समता नगर, करनी नगर सेक्टर ए.बी., डी, ई, आरएसी कॉलोनी वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक. राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी. एस. बी.बी.जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौड ट्रैवल्स, नरेन्द्रा भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह सुबह 06:00 से 09:00 बजे तक सादुल कॉलोनी, एक्स-रे गली, अमर सर कुंआ के पास, मारवाड़ हॉस्पिटल के पास, अम्बेडकर सर्किल के पास, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्क्स डी-1 एरिया लेघा बारी, श्री रामसर, मेघवालों का मौहल्ला में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।





