Friday, May 17, 2024
Hometrendingबेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 2793 पोस्ट...

बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 2793 पोस्ट रह जाएगी खाली…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 और सीनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने मिनिमम पासिंग मार्क्स का हवाला देते हुए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्‍यर्थियों को ही पास किया है। इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2 लाख 52 हजार अभ्‍यर्थी शामिल थे। बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की 2793 पोस्ट खाली रह जाएगी। वहीं, परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पात्रता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम चयन होगा।

सीनियर कम्प्यूटर अनुदेशक पोस्ट के लिए कट ऑफ मार्क्स जनरल और EWS के 80 रहे हैं। नॉन TSP- GEN, EWS, OBC, MBC की कट ऑफ 80, SC-ST की 70 मार्क्स। बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर पोस्ट के लिए नॉन TSP एरिया की जनरल कैटेगरी के मेल, फीमेल, विडो, डायवोर्सी और EWS में जनरल, फीमेल सभी के लिए कट ऑफ मार्क्स 80 रखे गए हैं। OBC और MBC के लिए भी कट ऑफ मार्क्स 80 रखे गए हैं। SC-ST के लिए कट ऑफ मार्क्स 70 हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular