Monday, January 13, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में कांग्रेस विधायक मेघवाल का इस्‍तीफा, बोले- घटना से आहत होकर...

राजस्‍थान में कांग्रेस विधायक मेघवाल का इस्‍तीफा, बोले- घटना से आहत होकर उठाया ये कदम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के जालोर में एक दलित छात्र की शिक्षक द्वारा पिटाई करके हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर एक ओर जहां जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर छात्र आंदोलन कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक पानाचंद मेघवाल ने घटना से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में दलित और वंचितों को मटके से पानी पीने के नाम पर तो कहीं घोड़ी पर चढ़ने और मूंछ रखने पर घोर यातनाएं देकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। जांच के नाम पर फाइलों को इधर से उधर घुमा कर न्याय न्यायिक प्रक्रिया को घुमाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में दलितों और वंचितों के लिए जिस समानता के अधिकार का प्रावधान किया था उसकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है। दलितों पर अत्याचार के ज्यादातर मामलों में एफआर लगा दी जाती है, कई बार ऐसे मामलों को जब मैंने विधानसभा में उठाया उसके बावजूद पुलिस प्रशासन हरकत में नहीं आया।

मेघवाल ने कहा कि जब हम हमारे समाज के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें न्याय दिलाने में नाकाम होने लगे तो हमें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। अतः मेरी अंतरात्मा की आवाज पर विधायक पद से इस्तीफा देता हूं। विधायक पद से इस्तीफा स्वीकार करें ताकि में बिना पद के समाज और वंचित और शोषित वर्ग की सेवा कर सकूं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular