Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingहसनैन पब्लिक चेरिटबल ट्रस्ट में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन 31 को

हसनैन पब्लिक चेरिटबल ट्रस्ट में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन 31 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हसनैन पब्लिक चेरिटबल ट्रस्ट की प्रबंधकारिणी की मीटिंग ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन की तैयारियों के बाबत गजनेर रोड स्थित स्ट में रखी गई। ट्रस्ट ने समाज के भामाशाहों की मदद से होनहार छात्रों के लिए 32 सीटर ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया है। जिसमें फ्री WiFi और गाईडर वेंटिलेशन, वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई है। फ़ीस शुल्क 250/-प्रतिमाह रखा गया है और 1 लाख 80 हज़ार रुपये ट्रस्ट की तरफ़ से खर्चा किया गया और 1 लाख 50000 रुपये ट्रस्ट की प्रबंधकारिणी के भामाशाह सदस्यों द्वारा वहन की गई है। कुल 3 लाख 30000 रूपय खर्च किया गया है। इसके अलावा इसके पास वाले एक हॉल में अतिरिक्त 50 छात्रों की बैठ कर पढ़ने की व्यवस्था भी की गई है।

लाइब्रेरी का उद्घाटन ट्रस्ट अध्यक्ष और प्रबन्धकारिणी अध्यक्ष द्वारा 31 जुलाई को सुबह 10;30 बजे किया जाएगा। जिसमें सभी ट्रस्टी और प्रबंधकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया है। ट्रस्ट के प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष सय्यद अख़्तर अली ने बताया किसर्वसमाज के लिए ये ई-लाइब्रेरी समाज के होनहार और ज़रूरतमंद तबक़े के लोगों के लिए प्राथमिकता के साथ शुरू क गई है ताकि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। मीटिंग में हाजी नवाब खान, अब्दुल वाहिद, नासिर सुलेमानी, मोहम्मद सलीम परिहार, माशूक़ अली, आमीन शाह ठेकेदार, उम्रदराज़ खान, बरकत सरपंच, समीर खान, जावेद सिद्दीक़ी, फ़िरोज़ भाटी, अशरफ़ उस्ता, यूनुस पार्षद, अमजद खान अब्बासी, साबिर गोल्डी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular