








बीकानेर Abhayindia.com प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बीकानेर में पट्टे जारी करने के मामले में नगर निगम और नगर विकास न्यास की ओर से बरती जा रही ढिलाई के विरोध में पार्षद धरने पर बैठ गए।
पार्षद किशोर आचार्य ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पार्षदों को नगर विकास न्यास के हॉल में पट्टा संबंधी जानकारी के लिए सुबह 11 जिला प्रशासन द्वारा एक मीटिंग रखी गई। इसके लिए पार्षद नियत समय पर मीटिंग मैं पहुंच गए तो पता चला कि ज्यादातर पार्षदों को सूचना नहीं है। बैठक में उपस्थित पार्षद 12:30 बजे तक नगर विकास के हॉल मे न्यास और निगम के अधिकारी का इंतजार करते रहे लेकिन कोई सक्षम अधिकारी मीटिंग में उपस्थित नहीं हुआ। जब सभी नाराज पार्षद जिला कलेक्टर से मिलने गए तो उन्होंने भी समय नहीं दिया। इससे नाराज होकर पार्षद जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर पार्षद किशोर आचार्य, श्याम सिंह हाड़ला, माणक कुमावत, प्रतिक स्वामी, भंवर लाल साहू, राजेश कच्छावा, बजरंग सोकल, रामदयाल पंचारिया, विनोद धवल, मनोज नायक, मनोज विश्नोई, विकास सियाग, शिव कुमार परिहार, पुनीत शर्मा, दुलीचंद शर्मा, सुमित शर्मा आदि प्रमुख पार्षद उपस्थित रहे।





