Monday, January 13, 2025
Hometrendingपत्रकार कॉलोनी में फर्जी दस्‍तावेज पेश कर भूखंड आवंटित करने के मामले...

पत्रकार कॉलोनी में फर्जी दस्‍तावेज पेश कर भूखंड आवंटित करने के मामले में एफआईआर दर्ज, शांति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) में फर्जी दस्तावेज पेश कर पत्रकार कॉलोनी में पत्नी के नाम रियायती दर पर भूखंड आवंटित कराने के आरोप में सदर थाने में मामला दर्ज किया गा है। इस मामले में बृजमोहन रामावत को गिरफ्तार किया गया है।। पुलिस के अनुसार, रामावत को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

भुट्‌टों का बास निवासी जुल्फीकार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2012 में राज्य सरकार की योजना के तहत पत्रकारों को स्वर्ण जयंती आवासीय योजना में रियायती दर पर भूखंड आवंटित किए गए थे। इस दौरान बृजमोहन रामावत ने अपनी पत्नी गायत्री रामावत के नाम पर एक भूखंड आवंटित करवा लिया। आरोप है कि तब गायत्री ने विनय पत्रिका से पत्रकारिता का झूठा प्रमाण पत्र बनवाकर यूआईटी को पेश किया। गायत्री ने कभी पत्रकारिता का काम नहीं किया था। आय का शपथ पत्र भी झूठा दिया गया। एफआईआर दर्ज होने के साथ ही बृजमोहन को देशनोक से डिटेन किया गया। एएसपी अमित कुमार ने बताया कि रामावत को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि रानीबाजार निवासी कृष्ण कांत शर्मा ने आवंटन में अनियमितता को लेकर संभागीय आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद एडीएम प्रशासन बलदेवराम धोजक की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेजों में प्रथम दृष्ट्या गंभीर अनियमितता मानते हुए रामावत को नोटिस भी जारी किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular