जयपुर Abhayindia.com नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की ओर से की जा रही पूछताछ के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने यहां ज्योति नगर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने में गहलोत सरकार के मंत्री, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा कांग्रेस के नेताओं को ईडी के जरिए धमकाने और डराने का काम कर रही है। लेकिन, कांग्रेस का कार्यकर्ता और नेता डरने वाला नहीं है।
डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर कोई गलत एक्शन लिया तो देश में श्रीलंका की तरह क्रांति होगी और मोदी और शाह को यहां से भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जेले भर देंगे। देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे और मोदी सरकार को यहां से उखाड़ फेकेंगे।
डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पिछले 8 साल से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का काम कर रही है। गलती से इन्हें एक नेशनल हेराल्ड का मुद्दा मिल गया लेकिन उसमें भी कोई दम नहीं है। अगर किसी ने बेईमानी की है तो वो जेल जाएगा हम भी उनके साथ कहेंगे कि सरकार ने सही काम किया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिना वजह डराया जाएगा तो मोदी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
उन्होंने बताया कि ईडी की कार्रवाई के विरोध में 22 जुलाई को भी सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन करेंगे। धरने को कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री अशोक चांदना, आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, लालचंद कटारिया, विधायक रफीक खान, जगदीश जांगिड़, गणेश घोगरा ने भी संबोधित किया।