Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingरीट परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में, 15 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी,...

रीट परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में, 15 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी, 30 हजार कैमरों की निगहबानी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर Abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं।

आपको बता दें कि रीट परीक्षा आगामी 23 व 24 जुलाई को होने वाली है। पिछली बार रीट के पेपर लीक मामले को ध्‍यान में रखते हुए बोर्ड विशेष सतर्कता बरत रहा है। इस बार परीक्षा केवल जिला मुख्यालयों पर होगी। साथ ही अधिकांश परीक्षा केन्द्र सरकारी विद्यालयों में ही बनाए गए हैं।

रीट से संबंधित खासें बातें…

-प्रदेश में 1 हजार 376 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा संचालन की प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी। बोर्ड ने इस बार 30 हजार कैमरे लगाने की व्यवस्था की है। जिलों के अभय कमांड सेंटर से भी निगरानी की जाएगी।

-अभ्‍यर्थियों के प्रवेश-पत्र इसी सप्ताह अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को परीक्षा किस जिले में देनी है इसकी सूचना पहले ही भेजी जा चुकी है।

-प्रश्न पत्र कोषागार या संबंधित थानों में से जिन वाहनों में रवाना हुए उन पर जीपीएस लगे होंगे। संग्रहण केन्द्र से परीक्षा केन्द्र तक ले जाने, वहां प्रश्न पत्र खोले जाने व वितरण तथा परीक्षा उपरांत ओएमआर शीट पैक होकर पुन: मुख्यालय भेजे जाने व यहां मुख्यालय में जमा होने तक प्रत्येक कार्रवाई कैमरे की जद में रहेगी।

-सुरक्षा व गोपनीयता के दृष्टिगत प्रत्येक कार्रवाई में सरकारी कर्मचारी की सहभागिता रहेगी। निजी स्तर पर कोई कर्मचारी को परीक्षा प्रक्रिया संबंधी कार्य नहीं सौंपा जाएगा।

-रीट समन्वयक व बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने गत दिनों प्रदेश भर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित परीक्षा से जुडे अधिकारियों की बैठक में निर्देश दे दिए हैं। कहीं भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीसीटीवी के लिंक पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के पास भी रहेंगे।

-अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर चप्पल पहन कर आना होगा। उन्हें यथासंभव परीक्षा कक्ष के बाहर या परिसर में किसी एक स्थान पर खुलवा लिया जाएगा। केन्द्रों पर प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों, वीक्षकों व कार्मिकों की पुलिस उपकरण से जांच होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटुथ या अन्य कोई डिवाइस व अनुचित साधन की जांच की जाएगी।

-दिव्यांग या विशेष आवश्यकता वाले अभ्यर्थियों को तय समय से 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके लिए बोर्ड ने पहले ही आवेदन मांग लिए हैं। पात्र अभ्यर्थियों को यह सुविधा दी जाएगी।

-रीट में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्‍या 15 लाख 66 हजार 992 हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular