








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सियासी घमासान थमाने का नाम नहीं ले रहा। गहलोत सरकार से असंतुष्ट पार्टी विधायक एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इन विधायकों ने सरकार में अपनी सुनवाई नहीं होने और उनसे किए गए वादे पूरे नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक संदेश पहुंचा दिया है। संदेश में साफतौर पर कहा गया है कि यदि उनसे किए गए वादों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे।
इनमें विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज सिंह मलिंगा, संदीप यादव और वाजिब अली शामिल बताए जा रहे हैं। सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी इन विधायकों की मांग माने जाने को लेकर सीएम से बात कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों इन विधायकों ने बैठक कर तय किया कि यदि शीघ्र उनसे किए गए वादे पूरे नहीं हुए तो वे अगस्त महीने में दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे।





