Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingएशियन साइक्लिंग में पदक जीत कर बीकानेर पहुंची मोनिका का हुआ गर्मजोशी...

एशियन साइक्लिंग में पदक जीत कर बीकानेर पहुंची मोनिका का हुआ गर्मजोशी से स्‍वागत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में बीकानेर के साइक्लिस्‍टों का दबदबा जारी है। इसी बीच, बीकानेर के करमीसर की मोनिका गाट ने एक और उपलब्धि अर्जित करते हुए 41वीं एशियन ट्रेक साइक्लिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए साइक्लिंग के इतिहास में पहली बार कांस्‍य पदक जीता है। मोनिका गाट के आज बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्‍टेशन पर खेल प्रेमियों ने गर्मजोशी से स्‍वागत किया।

मोनिका के स्‍वागत के लिए खेलप्रेमी सुबह सात बजे ही रेलवे स्‍टेशन पहुंच गए। जहां मोनिका के पहुंचते ही फूलमालाओं से लाद दिया गया। इस दौरान मोनिका के पिता पहलवान धर्माराम गाट एवं प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित, श्रवण डूडी ने कहा कि मोनिका ने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल कर बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। मोनिका के स्‍वागत कार्यक्रम में भोमराज गाट, तोलाराम जाट, बीरबल राम, अशोक जोशी, चंद्र सु‍थार सहित अनेक खेल प्रेमी शामिल हुए। मोनिका के करमीसर गांव पहुंचने तक रास्‍ते में जगह-जगह फूलमालाओं से स्‍वागत किया गया।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular