








जयपुर Abhayindia.com प्री-मानसून की बारिश से राजस्थान के कई जिले तर-बतर हो रहे हैं। राजधानी जयपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में रविवार तड़के से ही रिमझिम का दौर शुरू हो गया। रिमझिम का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी है।
इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिन श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, धौलपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, नागौर जिले में तेज हवा चलने व बारिश होने की संभावना है। वहीं, अलवर व भरतपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।





