








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के सतलेरा गांव के पास बुधवार देर रात ट्रेलर और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने भिड़ंत के बाद आग गई। आग की चपेट में आने से ट्रेलर में सवार दो जनों की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल कर पीबीएम अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर में बजरी लेकर रतनगढ़ की तरफ जा रहा था। वहीं कंकरीट से भरा ट्रक श्रीडूंगरगढ़ की तरफ आ रहा था। सातलेरा गांव के पास ट्रेलर व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के केबिन में आग लग गई, जिससे ट्रेलर चालक व खलासी मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान हड़मान व राजूराम के रूप में हुई है। दोनों के शव श्रीडूंगरगढ़ की सीएचसी में रखवाए गए हैं।





