








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में प्री मानसून की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी के दौर से कुछ हद तक राहत मिली है। इस बीच खबर है कि अगले चौबीस घंटे के दौरान प्री मानसून की गतिविधियां कुछ कमजोर होने लगेगी। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भरतपुर संभाग और बीकानेर संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार शाम को अलवर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अलवर शहर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे।
विभाग के अनुसार, मानसून गुजरात की सीमा में पहुंच गया है और अगले चार दिन के दौरान प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में तेज हवा संग बारिश होगी।





