Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingप्री मानसून की बारिश से बीकानेर सहित कई जिले तर-बतर, मंगल को...

प्री मानसून की बारिश से बीकानेर सहित कई जिले तर-बतर, मंगल को 19 जिलों में अलर्ट…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में प्री मानसून बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। बीकानेर सहित उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बारां सहित कई जगहों पर कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बारिश हुई है। बीकानेर में 17.6 मिलीमीटर, डबोक में 11.2 मिमी,फलौदी में 5.8 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। परलाई नदी में उफान पर पानी बह रहा है। झालावाड़ के पनवाड़ में करीब आधा घंटा बारिश हुई।

इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व पश्चिमी राजस्थान के जालोर व पाली जिले में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार की हवा के साथ बारिश की संभावना है। मानसून के आगे बढऩे के लिए स्थितियां भी अनुकूल बताई जा रही है। इसे देखते हुए प्रदेश में मानसून के 20 जून से सक्रिय होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular