








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में प्री मानसून की पहली बारिश से तापमान में भले ही गिरावट दर्ज हो गई हो, लेकिन शहर की सड़कों पर कीचड़ पसर गया है।
नगर निगम के पास से लेकर, गिन्नाणी, गजनेर रोड, जस्सूसर गेट, पूगल रोड, मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में गंदे नालों का पानी उफन कर कचरे सहित सड़कों पर आ गया। जस्सूसर गेट के पास सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से गडढे हो गए हैं। इसमें कीचड़ भरने से राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो गया। हाल में यहां नालों की सफाई के नाम पर अतिक्रमण हटाए गए थे, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि नालों की सफाई पूरी तरह नहीं हुई। नाले की मरम्मत में भी लापरवाही बरती गई है। नाले में लगी लोहे की झालियां उखड़ गई है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने हाल की बैठकों में लगातार नालों की सफाई को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।





