Sunday, November 17, 2024
Hometrending‘‘प्रज्ञानम्’’ में 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों का हुआ पारितोषिक वितरण

‘‘प्रज्ञानम्’’ में 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों का हुआ पारितोषिक वितरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस और सुशीला-केशव सेवा संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से संचालित प्रज्ञानम् निःशुल्क कोचिंग के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहवर्द्धक प्रदर्शन किया है। जिसके उपलक्ष्य में कल उनके लिये पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रज्ञानम् के प्रशासनिक निदेशक डॉ. के. डी. शर्मा सर ने विद्यार्थियों द्वारा उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिये किये गये प्रयासों की सराहना की और बताया कि यहाँ किस प्रकार शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिये जाते हैं।

संस्थान की अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अध्यापक दीपक जोशी के कर कमलों से विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि दीपक जोशी ने विद्यार्थियों को भविष्य में  देश सेवा और उत्कृष्ट परिणाम के लिये बुद्ध और विवेकानंद जी जैसे महापुरूषों के सिद्धान्तों के अनुसरण का संदेश दिया। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि प्रज्ञानम् संस्थान में उन विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाता है जो आर्थिक रूप से असक्षम होने के कारण अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पाते। उन्होंने बताया कि किस प्रकार होनहार विद्यार्थियों ने उनके स्वयं के जीवन की दिशा को बदल दिया। सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकगणों के सामूहिक प्रयास के कारण विद्यार्थियों को यह परिणाम प्राप्त हुआ है और आने वाले वर्षों में यह परिणाम बेहतर होते जायेंगे।

पारितोषिक वितरण के दौरान पदमा बजाज, प्रज्ञानम् शिक्षक टीम और वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थी मौजूद थे। इंस्टीट्यूट के टॉप तीन विद्यार्थियों को विशेष ट्रॉफी और नकद पुरस्कार भी दिये गये। इस कार्यक्रम का संचालन हेमन्त तंवर ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular