Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingबीकानेर में पानी पर तकरार जारी, अभियंताओं ने लगाई सुरक्षा की गुहार,...

बीकानेर में पानी पर तकरार जारी, अभियंताओं ने लगाई सुरक्षा की गुहार, अब लगेगा पुलिस जाब्‍ता…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पेयजल किल्‍लत को लेकर आमजन और जलदाय विभाग के बीच तकरार का दौर जारी है। आज नत्थूसर गेट टंकी पर कार्यालय के ताला लगाने व मौजूद कार्मिकों के साथ बोलचाल की घटना हुई है। इसे लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अभियंताओं का शिष्‍टमंडल सीओ सिटी दीपचंद से मिला तथा उन्‍हें ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह के अगुवाई में मिले शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि पानी आपूर्ति को लेकर आक्रोशित लोग जलदाय विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। जिससे कार्मिकों में भय का माहौल है। ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। ऐसे में शहर की टंकियों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने की मांग की गई। सीओ सिटी ने शिष्‍टमंडल को नयाशहर, कोटगेट, कोतवाली, गंगाशहर व बीछवाल के दस जलदाय टंकियों पर राऊण्ड द क्लाक पुलिसकर्मियों को तैनात करने के आश्‍वासन दिया। शिष्‍टमंडल में एक्‍सईएन विजय वर्मा, राजीव दत्ता, नफीस खान, अभियंता योगिता रंगा, संतोष राठौड़, शैलेन्द्र मीणा, राकेश चौधरी, सुभाष जनागल, सुनील पुरोहित, अंकुर, अस्मिता दवे, रचना चौधरी, कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी व अखेचंद मारू सहित शोभासर,बीछवाल हैड के अभियंता व कार्मिक भी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular