Sunday, March 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में शुरू होने वाला है “बाड़ेबंदी” का दौर, पहुंचने लगे हैं...

राजस्‍थान में शुरू होने वाला है “बाड़ेबंदी” का दौर, पहुंचने लगे हैं ये संदेशें…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्‍य सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्‍थान में बाड़ेबंदी का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। इसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही तरफ तैयारियां चल रही है। इस बीच, खबर है कि भाजपा ने अपने सभी विधायकों को 5 जून को जयपुर पहुंचने का संदेश दे दिया है। संभवत: 6 या 7 जून से विधायकों की बाड़ाबंदी की जाएगी। हालांकि, भाजपा ने इसे प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया है। भाजपा नेताओं के अनुसार, शिविर में पार्टी की रीति-नीति के साथ राज्यसभा में वोट देने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिल्ली से भी कुछ नेता इस प्रशिक्षण कैम्प में हिस्सा लेकर विधायकों को पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताएंगे। प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी शामिल होने की संभावना है।

आपको बता दें कि राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। एक सीट पर जीत के लिए 41 वोटों की जरूरत है। पहली सीट पर भाजपा की सीधी जीत नजर आ रही है लेकिन, दूसरी सीट के लिए पार्टी के पास 30 वोट बचेंगे। शेष 11 वोटों को लेकर भी भाजपा आश्वस्त नजर आ रही है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान ही इन 11 वोटों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular