Friday, May 17, 2024
Hometrendingपर्यावरण दिवस पर प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान में व्याख्यान का होगा आयोजन

पर्यावरण दिवस पर प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान में व्याख्यान का होगा आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कला व संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान बीकानेर की ओर से ओंकार ग्रुप के सहयोग से 3 जून को सायं 5 बजे “सुनी लिखी पढ़ी श्रृंखला” के अंतर्गत पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण वास्तुकला एवं इतिहास विषय पर व्याख्यान आयोजित होगा।

व्‍याख्‍यान के मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बी.एल. भादानी करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गंगा मिशन के सचिव प्रहलाद राय गोयनका, पश्चिम बंगाल कोलकाता से रहेंगे। प्रतिष्ठान के वरिष्‍ठ अनुसंधानअधिकारी डॉ. नितिन गोयल ने बताया की यह कार्यक्रम ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड से भी संचालित होगा ताकि देश-विदेश के जिज्ञासुओं को भी इससे जोड़ा जा सके। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रतिष्ठान के सोशल मीडिया चैनल द्वारा भी किया जाएगा। रजिस्टर्ड ऑनलाइन प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण  https://rb.gy/bjwa1t पर कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular