










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहन चोरी की बढती वारदातों के बीच आज नयाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में एवं सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण की अगुवाई में टीम गठित की गई।
टीम ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर 11 बीकानेर निवासी किशन उपाध्याय, सब्जी मंडी पूगल रोड निवासी राकेश जोशी, राजलदेसर निवासी गिरधारी सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों को हाल में मुक्ता प्रसाद नगर में नरेश कुमार चौधरी की टाटा मैजिक गाडी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में वाहन चोरी की कई वारदातें खुलने की संभावना है। इनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुक्ताप्रसाद पुलिय चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रणवीर, हैड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुखराम, रविन्द्र शामिल रहे।





