




जयपुर Abhayindia.com कोरोना के बाद अब दुनियाभर के करीब 12 देशों में मंकी पॉक्स नामक बीमारी ने दस्तक दे दी है। इस बीच, राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को इस बीमारी से सावधानी बरतने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। चिकित्सकों के अनुसार, शरीर पर अगर अचानक रेशेज हो तो इसे हल्के में ना लें। यह मंकी पॉक्स बीमारी की दस्तक भी हो सकती है।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ.लोकेन्द्र शर्मा के अनुसार, शरीर पर अप्रत्याशित रेशेज होना इस बीमारी की दस्तक है। हालांकि रेशेज होने से दो से तीन दिन पहले से इस बीमारी के संक्रमण का असर शुरू हो जाता है और शरीर पर रेशेज होने से पहले लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सूजन और बदन में दर्द होने लगता है। जिसके दो से तीन बाद से शरीर पर चेचक जैसे दाने निकल आते है। अब तक मरीजों में इस तरह के लक्षण इस बीमारी के देखे गए है। बुखार और सूजन के बाद दाने निकलने की शुरूआत चेहरे से होती है और फिर पूरे शरीर पर निकल आते है। हालांकि अभी तक इस बीमारी का की विशेष दवा या इलाज सामने नहीं आया है। विदेशों में जिन मरीजों में यह बीमारी हुई है,उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है और दो से तीन सप्ताह बाद रेशेज स्वत: ही खत्म होकर मरीज अपने आप ही ठीक हो रहे हैं। डॉ. लोकेन्द्र के अनुसार, यह बीमारी कोरोना की तरह एक संक्रामक रोग है। जो जानवरों से हृयूमन में और हृयूमन से हृयूमन में फैल सकता है। विश्वभर में बीमारी के बढ़ते केसेज को देखते हुए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने इसे लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया हैं।





