बीकानेर Abhayindia.com शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बावजूद मामला अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। इस मामले में पुलिस अब पीिड़त व्यक्ति और उसके साथ मारपीट करने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना रविवार देर रात की है।
घटना के वायरल वीडियो में एक युवक के साथ करीब एक दर्जन लोग पकड़कर पीट रहे हैं। युवक भागने की कोशिश करता है तो लड़के उसके पीछे भाग कर फिर पीटते हैं। इस दौरान किसी ने बीच-बचाव भी नहीं किया। आज दोपहर तक नयाशहर थाना पुलिस इस घटनाक्रम से अनजान बनी हुई है। हालांकि, पुलिस दोनों पक्षों का पता लगाने में जुटी है। आपको बता दें कि कोटगेट क्षेत्र में भी हाल में दो जनों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।