









बीकानेर Abhayindia.com राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने बीकानेर नगर स्थापना दिवस आखाबीज के अवसर और आखातीज के पर्व पर बीकानेर वासियों के लिए नया गीत ‘लालो पेच लड़ावै’ लांच किया है। यह गीत खूब धूम मचा रहा है।
मेहाई म्युजिक (Mehai Music) चैनल से जारी इस गीत की रचना और स्वर शंकरसिंह राजपुरोहित का है, जबकि संगीत शिवशक्ति स्टूडियो बीकानेर के गोपाल चौधरी ने दिया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी आखातीज के अवसर पर गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का राजस्थानी गीत ‘किन्नो ऊंचो सार’ बहुत लोकप्रिय हुआ था।





