








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने डयूटी के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर एक थानाप्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला हनुमानगढ के पल्लू थाने से संबंधित है।
आईजी बीकानेर की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार, 25 मार्च 2022 प्रकाशित खबर “दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों के संग डीजे पर थिरकते दिखे थानेदार और कांस्टेबल” के संबंध में प्राथमिक जांच कराई गई। जांच में अमर सिंह निरीक्षक थानाधिकारी पल्लू, मुबारक अली एएसआई, हंसराज हैड कांस्टेबल, रविन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल, मुकेश कुमार कांस्टेबल, चंद्रप्रकाश कांस्टेबल, रणधीर कांस्टेबल, श्रवण कुमार कांस्टेबल, रामस्वरूप कांस्टेबल चालक पल्लू डयूटी के के प्रति लापरवाही अनुशासनहीनता पाई गई है। इससे आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इन आरोपों के कारण इन्हें निलंबित किया गया है। इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन जिला चूरू किया गया है।





