Tuesday, April 30, 2024
Homeखेलअंडर-19 विश्व कप : भारत चौथी बार बना सिरमौर

अंडर-19 विश्व कप : भारत चौथी बार बना सिरमौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से हराकर चौथी बार कप पर कब्जा कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में ही 216 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने विजयी लक्ष्य मात्र 38.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में मनजोत कालरा ने शानदार शतक लगाया। मनजोत ने 102 गेंदों में 8 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में भारत की तरफ से कमलेश नगरकोटी, ईशान पोरेल, शिवा सिंह, अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट चटकाए, एक अन्य गेंदबाज शिवम मावी ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज़्यादा 76 रन मर्लो ने बनाए।
भारत को पहला झटका कप्तान पृथ्वी शॉ (29) के रुप में लगा। शॉ को विली सदरलैंड ने बोल्ड कर दिया। 31 रन बनाकर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज़ परम उप्पल की फिरकी से फंस कर बोल्ड हो गए और भारत को लगा दूसरा झटका।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular