Saturday, December 28, 2024
Homeबीकानेरनिदेशक की नौकरी पर आंच, एसीबी कर रही जांच

निदेशक की नौकरी पर आंच, एसीबी कर रही जांच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर में निदेशक पद पर कार्यरत महेन्द्र खडग़ावत के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। उन पर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप है।
बताया जाता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 1992 में पुरालेखपाल पद के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। तब खडग़ावत ने दो वर्ष इतिहास पढऩे का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाया। यह आवेदन बीकानेर स्थित अरविन्द माध्यमिक विद्यालय पुरानी गिन्नाणी से जारी होना बताया था। इस प्रमाण पत्र की एसीबी ने जब जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर से जांच की तो सामने आया कि उक्त प्रमाण पत्र इस कार्यालय से जारी ही नहीं हुआ। उस समय स्कूल भी माध्यमिक स्तर की थी, जिसमें इतिहास विषय ही नहीं था।
उल्लेखनीय है कि निदेशक खडग़ावत के खिलाफ पहली सचिवालय में वर्ष 2005 में उपशासन सचिव के स्तर पर शिकायत पहुंची थी। बाद में विभाग के सचिव और मंत्री स्तर तक भी शिकायत हुई। अगस्त 2017 में यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास पहुंच गया, जहां अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होने की जानकारी सामने आई। उधर, एसीबी सूत्रों के मुताबिक खडग़ावत के खिलाफ तथ्यों को लेकर दर्ज परिवाद की पुष्टि की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular