बीकानेर Abhayindia.com संभाग भर के डेयरी बूथों पर बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या अन्य किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का विक्रय पाए जाने पर बूथ अविलंब निरस्त कर दिया जाएगा।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान इन बूथों पर तंबाकू उत्पाद बिकते मिले। उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (उरमूल) के प्रबंध संचालक एसएन पुरोहित द्वारा भी विजिलेंस टीमों को बूथों पर भेजा गया। इसमें मोहन सिंह चौधरी, किशन कच्छावा, मोहम्मद अयूब शामिल रहे।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान ‘मनसा‘ के दौरान इसकी पूर्ण सख्ती से पालना करवाई जाएगी। इसके लिए समय समय पर औचक निरीक्षण होंगे और यदि डेयरी बूथों पर तंबाकू उत्पाद विक्रय होते हैं, तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उरमूल डेयरी के प्रभारी विपणन डॉ. भरत सिंह चौधरी ने बताया कि डेयरी द्वारा इस संबंध में सतत कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी पीएंडए सलीम भाटी ने बताया कि यदि आमजन को किसी डेयरी बूथ पर तंबाकू उत्पाद विक्रय होते मिलें, तो डेयरी के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0151-2225507 पर सूचना दी जा सकती है। इस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
पैदल मार्च बुधवार को
मनसा के पहले चरण में चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रंखला में बुधवार को प्रातः 7.15 बजे से पैदल मार्च निकाला जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसकी शुरुआत राजकीय फोर्ट स्कूल से होगी तथा यह पैदल मार्च गांधी पार्क तक चलेगा।
सोलर प्लेट्स इंस्टॉलेशन और रिपेयरिंग जैसे प्रशिक्षण दे आरसेटी, कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा आज के दौर में प्रासंगिक विषयों से जुड़े रोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जाएं, जिससे युवाओं को इनका समुचित लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर मंगलवार को स्वर्ण जयंती नगर स्थित एसबीआई आरसेटी परिसर में संस्थान की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा सोलर प्लेट्स इंस्टॉलेशन और रिपेयरिंग, साजी बनाना, एग्रो मार्केटिंग और कंप्यूटर से जुड़े आधुनिक प्रशिक्षण दिए जाएं। उन्होंने इसकी कार्ययोजना बनाने और योग्य प्रशिक्षकों का चिन्हीकरण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं से सतत संपर्क रखा जाए तथा प्रशिक्षण उपरांत सफल अभ्यर्थियों के अनुभव आमजन के बीच रखे जाएं। उन्होंने आरसेटी द्वारा गत वर्ष दिए गए प्रशिक्षणों तथा भावी कार्ययोजना के बारे में जाना। आरसेटी निदेशक लालचंद वर्मा ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक 448 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया तथा आगामी वित्तीय वर्ष में 890 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
इस दौरान एजीएम (एफआई) आर के गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रोजगार केंद्र के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल तथा डीडीएम नाबार्ड रमेश तांबिया मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने आरसेटी परिसर का निरीक्षण किया तथा महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद देखे। इनकी मार्केटिंग और आय की स्थिति के बारे जाना। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया।
राजस्थान : सदस्य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत
राजस्थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…
वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ें
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…
बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्पॉन्स टीम गठित