बीकानेर abhayindia.com शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला गुरुवार को होली के मौके पर मोहता चौक में शहरवासियों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा होली का पर्व उमंग-उल्लास और रंगों का है।
इसका सभी आनंद उठाए। साथ ही कोरोना की गाइड लाइन की पालना करें, स्वस्थ्य रहे, मस्त रहे और व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि बीकानेर की होली अपने आप में अनुठी है। कल्ला ने कहा कि आज पापों का जलाना है और अच्छे संकल्पों के साथ आगे बढऩा है। कल्ला ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
कल्ला ने कहा कि बीकानेर की होली पूरे देश में विशेष स्थान रखती है। हमें इस शहर की परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने की जरूरत है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थितियों के कारण बीते दो साल से होली का उत्साह कम रहा। अब स्थितियां कुछ अनुकूल हुई हैं।
इसके बावजूद हमें कोरोना एडवाइजरी का ध्यान रखते हुए होली का त्योहार मनाना है। उन्होंने राजस्थानी भाषा को विश्व की सबसे समृद्ध भाषाओं में बताया तथा कहा कि इसे संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत मान्यता मिले, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। डॉ. कल्ला ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के बारे में बताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुरू की गई है। इससे पूर्व डॉ.मोहता चौक देवी माता की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति रहे, इसकी कामना की। लोगों ने किया अभिनंदन इस मौके पर मोहता चौक स्थित सांस्कृतिक पाटे पर ओमप्रकश जोशी(बबला महाराज) के नेतृत्व में डॉ.कल्ला अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में ओम प्रकाश जोशी, नवरत्न व्यास, किशन ओझा, राज कुमार जोशी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, कपिल देव जोशी, कमल कल्ला, बंशीलाल आचार्य, बाल किशन मोहता, मनोज सेवग, विक्रम पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।