Wednesday, January 15, 2025
Homeम्हारो बीकानेरसफाई अभियान के लिए बीओबी और समिति का साझा प्रयास

सफाई अभियान के लिए बीओबी और समिति का साझा प्रयास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बैंक आफ बड़ौदा एवं माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत केन्द्रीय बस स्टैंड पर चार बड़े कचरा पात्र स्थापित किए गए।
प्रदेश अध्यक्ष लता मून्धड़ा, समिति अध्यक्ष अंजली झंवर एवं उपमहाप्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा पीयूष नाग ने बताया कि केन्द्रीय बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में यात्री भार को ध्यान रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
उपक्षेत्रीय प्रमुख जे. पी. राठी, शिवानंद एवं संयोजिका निशा झंवर ने बताया कि बीकानेर की सभी शाखाओं के कामिकों व महिला समिति सदस्यों ने बस स्टैंड पर सफाई अभियान में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संरक्षिका किरण झंवर ने बताया कि महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए सेनेटरी नेपकिन, वेडिंग डेस्टोयर मशीन लगाने की भी योजना है। इस अवसर पर वीणा झंवर, अन्नू पेड़ीवाल, सुमित्रा बागड़ी, किरण जाजू, रेणु झंवर, विभा बिहाणी, ममता चांडक, सीमा चांडक, मंजू कोठारी, बेबी करनानी, मंजू करनानी, चन्द्रकला कोठारी, सुमीता नाग, ईशान भाटी, राकेश कुमार, बी. एस. मुदगल सहित बैंक आफ बड़ौदा के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular