








बीकानेर Abhayindia.com नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी एरिया में फूलनाथजी तालाब के पास हुए सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटा दिए। बड़े पैमाने पर हुई इस कार्रवाई में करीब दो बीघा जमीन अतिक्रमियों से मुक्त करवा ली गई।
न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देश पर कार्रवाई करने वाले अतिक्रमण निरोधक दस्ते में न्यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार, सहायक सचिव अशोक अग्रवाल, एक्सईएन राजीव गुप्ता, जेईएन राजेन्द्र सारण, भव्य दीप, अलका, विनीत शीलू, पटवारी पूर्णाराम सहित नयाशहर पुलिस थाना और आरएसी का जाब्ता शामिल रहा। न्यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार ने बताया कि मौके पर काफी संख्या में भूखंडों पर चारदीवारी और कमरों का निर्माण था, जिसे ध्वस्त करा दिया गया। इधर, बताया जा रहा है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में न्यास की करोड़ों रुपए की जमीन पर अतिक्रमण हो रखे हैं। इन्हें हटाने के लिए न्यास गाहे–बगाहे कार्रवाई भी करता है, लेकिन जानकारों का कहना है कि न्यास यदि मुहिम के तहत कार्रवाई करें तो करोड़ों की जमीन न्यास को मिल सकती है।





