Sunday, February 23, 2025
Hometrendingबीकानेर : मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता, नोहर ने भीलवाड़ा को...

बीकानेर : मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता, नोहर ने भीलवाड़ा को ३-० से हराया

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com पुष्करणा स्टेडियम में खेले जा रहे 28 वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को नोहर व भीलवाड़ा के बीच मैच खेला गया। इसमें नोहर की टीम ने भीलवाड़ा को 3-0 से पराजित कर दिया।

नोहर के खिलाडियों ने भीलवाड़ा की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक के बाद एक हमले किए। इस दौरान खेल के 20 वें ही मिनट में नोहर के अल्ताफ टीम ने पहला गोल दागकर बढ़त दिलाई। इस बढ़त के साथ नोहर की टीम ने आक्रमण जारी रखते हुए 34 वें मिनट में फिर हमला बोला और इस दफा हितेश ने बॉल को गोल पोस्ट में डालकर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।

पहले हॉफ में मात खा चुकी भीलवाड़ा की टीम ने गोल उतारने के भरसक प्रयास भी किए लेकिन नोहर के गोलकीपर ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। इसी बीच जबाबी हमले में 61 वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास से नोहर के युसुफ ने सटीक प्रहार करते हुए अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई।

सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि मैच ऑफ द प्लेयर भीलवाड़ा के कमल सिंह रहे। वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में सांवरलाल रंगा का सम्मान किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में गोपाल लोहार,लोकेश बुनकर,मनोज रंगा व महावीर शर्मा की रही।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular