








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने बुधवार को सुजानदेसर क्षेत्र स्थित लेघाबाड़ी में एक बिल्डिंग को सीज करने की कार्यवाही की है। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई है।
न्यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार ने बताया कि बिना निर्माण मंजूरी इस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। इस संबंध में न्यास को शिकायत को मिली। इस पर कार्यवाही करते हुए बिल्डिंग को सीज किया गया है। कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार पहिडार सहित एक्सईएन राजीव गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता रमेश चौधरी, अलका, भव्यदीप, पटवारी पूर्णाराम सहित होमगार्ड जवान मौजूद रहे।
राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!
राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!





