







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में बुधवार के दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। प्रश्नकाल सत्र के दूसरे ही प्रश्न पर माकपा विधायक बलवान पूनिया ने सदन में जमकर हंगामा किया। पूनिया ने किसानों को मिलने वाले बीमा क्लेम से जुड़ा प्रश्न पूछा था जिसके जवाब में कृषि मंत्री ने जवाब दिया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट नज़र आये विधायक पूनिया ने इसके बाद ज़ोर–ज़ोर से बोलना शुरू कर दिया। इस पर विधानसभा स्पीकर डॉ. सी.पी. जोशी ने तल्ख़ तेवर दिखाते हुए विधायक को कठोर कार्रवाई झेलने को लेकर चेताया जिसके बाद विधायक के तेवर शांत हुए। असल में, माकपा विधायक बलवान पूनिया ने भादरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को बीमा क्लेम के भुगतान के सम्बन्ध में सवाल पूछा था। पूनिया ने कहा कि किसानों का 164 करोड़ रुपए बकाया है, कृपया सरकार इस बकाया राशि को डलवाने की कृपा करें। जवाब में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जवाब देते हुए कहा कि बीमा कंपनी ने विसंगतियां बताते हुए भुगतान को रोका है।
मंत्री ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने अपना हिस्सा जमा करवा दिया है, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि यह भुगतान किया जाए। नवंबर माह में हुई बैठक में भारत सरकार ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह भुगतान करे। इस जवाब से नाराज़ होकर विधायक पूनिया ने शोर–शराबा किया।
स्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत : मीणा
नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने का मामला उठाया। जवाब में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी तरह के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कार्य होगा। नोखा में दो लाख की जनसंख्या है ऐसे में सीएचसी, पीएचसी ही मिल पाएंगे। अगर स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत करने के मापदंड पूरा होते हैं, तो सरकार नोखा के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विचार करेगी।
पात्रताधारियों की सूची दें, कार्यवाही करेंगे: खाचरियावास
सवाई माधोपुर ज़िले के बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्रताधारियों से जुड़ा प्रश्न पूछा। जवाब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया। मंत्री ने कहा कि पिछले 3 वर्ष में बामनवास के अंदर पात्रता रखने वाले किसी भी सदस्य का नाम सूची से नहीं हटाया गया है। इस पर पूरक प्रश्न करते हुए किया इंदिरा मीणा ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो पात्रता रखते हैं लेकिन, फिर भी उन्हें सूची में शामिल नहीं किया गया है। क्या उनको जोड़ा जाएगा? इस पर मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि अगर ऐसी कोई सूची है तो हमें दे दें, मौके पर अधिकारियों को भेजकर उस पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
मंत्री का जवाब सही नहीं : पारख
भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने पाली जिले में स्वयं सहायता समूह के बकाया राशि के भुगतान से जुड़ा सवाल किया। जवाब में मंत्री ममता भूपेश ने जो जवाब दिया उसपर पारख में आपत्ति जताई। विधायक ने कहा कि मंत्री ने गोलमोल जवाब दिया है। इस पर स्पीकर ने सवाल स्थगित कर दिया।
राजस्थान : तीन नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने पर उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने उठाए सवाल….
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा- समायोजित शिक्षाकर्मियों के पेंशन मामले में सीएम से करेंगे बात…
बीकानेर : यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए ई पोर्टल लॉन्च…



