








बीकानेरabhayindia.com भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह समारोह सोमवार को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित किया गया। इसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी पाना देवी के साथ 55 बेटियों का कन्यादान किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर बतौर अतिथि शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बडी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों के बीच भावना ट्रस्ट गतिविधियों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों के साथ 2047 में भारत कैसा हो विषय पर चर्चा करते हुए छात्रों के साथ करियर को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। केन्द्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि ऐसे अलौकिक और दिव्य कार्यक्रम में शामिल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम और प्रधान ट्रस्टी पाना देवी का आभार। उन्होंने भावना ट्रस्ट के मंच से गजनेर और छतरगढ़ से जैसलमेर की भविष्य उन्नमुखी योजनाओं पर भी चर्चा की।
आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा जिन 55 बेटियों का कन्यादान किया गया उसमें बीकानेर के पोलिटेक्निक मैदान पर जिस तरह की गरिमामय उपस्थिति समाज के लोगों की देखी गई उसे देख हर कोई आश्चर्यचक्ति था। इसमें 250 से अधिक मेधावी विधार्थियों को ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट वॉच, पावर बैंक, पैन ड्राईव, प्रशिस्ती पत्र, मोमेन्टों के साथ शॉल ओढाकर उनका अभिनन्दन किया गया।
ट्रस्ट द्वारा सावित्री बाई फुले अवार्ड के रूप में सर्वसमाज से ऐसी महिलाओं का चयन कर सम्मानित किया गया जिन्होनें विवाह उपरान्त विकट परिस्थितियों के बावजूद भी हार नहीं मानी और अपनी निरन्तर शिक्षा के द्वारा विशेष उपलब्धी प्राप्त कर अपने-अपने समाज को गौरवान्वित किया। भावना अवार्ड, मनीषा मेघवाल, निरमा जयपाल, ऋशिता लूणू ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को देश के उपराष्ट्रपति वैंक्कया नायडू ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम शामिल हुए। सामूहिक विवाह समारोह के लिए ट्रस्ट के सदस्यओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिम्मेवारी निभाई।





