








बीकानेर abhayindia.com ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे शिकंजा कस रहा है। अभियान चलाकर इस तरह के यात्रियों पर कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीमा बिश्नोई के नेतृत्व में बीकानेर ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 14 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन व ट्रेनों एवं बीकानेर-सिरसा, सिरसा-भिवानी, भिवानी-चूरू, चूरू-रेवाड़ी खण्डों में सघन टिकट अभियान चलाया।
इस दौरान बिना टिकट यात्रा के कुल 259 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 132975 रुपए वसूले गए और गंदगी फैलाने के 02 मामलों से 200 रुपए वसूलने सहित 261 मामलों से कुल 1,33,175 रुपए वसूले गए।





