




जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। भाजपा के नेताओं के बाद अब कांग्रेस के नेताओं ने भी सरकार से भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे के नेताओं ने सरकार के खिलाफ धरना देकर छात्रों का समर्थन किया है। इसमें विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा समेत कई नेता शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सिलेबस में बदलाव की वजह से छात्रों को तैयारी का सही वक्त नहीं मिल पाया है। बाजार में तैयारी के लिए किताबें भी उपलब्ध नहीं थीं। ऐसे में भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत देनी चाहिए। वहीं, सचिन पायलट के नजदीकी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आरएएस अभ्यर्थियों के साथ धरना देकर भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्री का रिजल्ट जारी होने के बाद सिलेबस में संशोधन किया गया। जिसकी वजह से छात्र मेंस एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाए हैं। इसलिए भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाना चाहिए।
इधर, आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल चौपड़ा ने राजस्थान कॉलेज से राजस्थान यूनिवर्सिटी तक छात्रों के साथ रैली निकालकर आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान अनिल चौपड़ा ने सचिन पायलट द्वारा आंदोलन को खुला समर्थन देने की बात भी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि छात्र हित में सचिन पायलट हमेशा से ही आगे रहे हैं। रीट मामले में भी सचिन पायलट ने मुखर होकर आवाज उठाई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत BJP के कई विधायक भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख चुके हैं।
गैर अनुमोदित कॉलोनियों में मकानों के पट्टे जारी करने की तैयारी





