








जयपुर Abhayindia.com भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से काले झण्डे दिखाने और गाड़ी पर हमले के विरोध में भाजपा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और समर्थक विधायकों का राजधानी जयपुर के पांच सितारा लीला पैलेस होटल में जहां चिन्तन शिविर चल रहा है। इस शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन समेत सरकार के तमाम मंत्री और कांग्रेस विधायक मौजूद हैं। उसी होटल के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने हनुमान चालीसा के पाठ कर विरोध प्रदर्शन कर दिया है।
इस विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा और भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, विधायक रामलाल शर्मा सहित कई नेता शामिल हैं। वंदे मातरम जय श्री राम, सतीश पूनिया ज़िंदाबाद के साथ ही सीएम और पुलिस के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है।
भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला हुआ है। पूरी भाजपा में इससे आक्रोश है। दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। पूनियां ने कहा है कि शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराना है। एक तरफ रीट परीक्षा में पेपर लीक में मंत्रियों की मिलीभगत के आरोप लगाने पर एससी–एसटी एक्ट और राजद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक युवा को प्रदेश में जेल में भेज दिया जाता है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पर हमला होता है। उनसे बुरा व्यवहार, गाली गलौंच और गाड़ी पर पत्थरबाजी होती है, तो उस मामले में हल्की धाराओं 323, 341 में मुकदमा दर्ज किया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि 307 की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सरकार माफी मांगे। दोबारा ऐसी घटना ना हो।
इधर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि रीट घोटाले को लेकर सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में आंदोलन किया। देश की जनता से सामने यह मामलाा उठाया। कांग्रेस की इस सरकार में बेरोजगार युवाओं के साथ बुरा काम हुआ है। जिसकी सीबीआई जांच की मांग और अपराधियों का पर्दाफाश करने का बीड़ा बीजेपी और सतीश पूनिया ने उठाया है। उसे रोकने की कोशिश में पूनियां का रास्ता रोककर उन पर हमला किया गया है। इस तरह रास्ता रोककर आरोपी बच नहीं पाएंगे। जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी। कड़ी से कड़ी जोड़कर नीचे से ऊपर तक सभी आरोपियों को सजा नहीं होगी। भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठने वाला है। सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा।
बीकानेर : जमीन के विवाद की जांच पर उठ रहे सवाल, निष्पक्ष जांच के लिए आई.जी. के समक्ष लगाई गुहार
बीकानेर : न्यायिककर्मी बालकिशन ओझा की तलाश करने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपए का नगद इनाम





