बीकानेर abhayindia.com स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने संवेदना जताई है।
उन्होंने कहा है कि लता मंगेशकर के निधन से एक युग का अवसान हो गया है। संगीत के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान को आने वाली पीढयि़ां याद रखेंगी। भाटी ने कहा है कि लता ने पूरे जीवन संगीत की साधना की। ऐसी विभूतियां सदियों में पैदा होती है। उनका निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।