Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : घर-घर गूंज रहे मांगलिक गीत, पुष्करणा सावा की धूम...

बीकानेर : घर-घर गूंज रहे मांगलिक गीत, पुष्करणा सावा की धूम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा ब्राह्मणों का सामूहिक विवाह समारोह (ओलंपिक सावा) अब महज ११ दिन दूर है। ऐसे में परकोटा क्षेत्र में घर-घर मांगलिक गीत गूंज रहे हैं। महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही है।

वहीं युवा पीढ़ी फिल्मी गीतों की घुन पर भी गीत तैयार कर रही है। विवाह और बटुकों के यज्ञोपवित से पहले गीतों का दौर परवान पर है। हलांकि पुष्करणा परिवारों में बटुकों की यज्ञोपवित संस्कार शुरू हो गए हैं। साथ ही जिन घरों में 18 फरवरी को विवाह समारोह होने हैं, वहां रंग रोगन सहित अन्य तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं।

तो चट मंगनी पट ब्याह की कहावत भी अभी सिद्ध हो रही है। अभी भी कई घरों में युवक-युवतियों की सगाई होने के साथ ही पुष्करणा सावे के दिन उनका विवाह निश्चित हो रहा है। सावे में भागीदारी निभाने के लिए प्रवासियों का आना भी लगातार जारी है। बड़ी संख्या में लोग कोलकाता, चेन्नई, मुंबई सहित अन्य महानगरों से बीकानेर पहुंच गए हैं। वहीं शहर के मोहता चौक, आचार्य चौक, रत्तानी व्यासों के चौक, नत्थूसर गेट सहित अन्य मोहल्लों में अब धीरे-धीरे पुष्करणा सावे की रौनक दिखने लगी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular